मंडी: बीएड फीस बढ़ोतरी पर भड़की NSUI, प्रिंसीपल के माध्यम से कुलपति को भेजा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक: बीएड फीस बढ़ोतरी पर एनएसयूआई भड़क गई है। इस निर्णय को एनएसयूआई ने छात्र हित के साथ खिलवाड़ बताया है। मंडी वल्लभ महाविद्यालय के एनएसयूआईे कार्यकर्ताओं ने बीएड फीस वृद्धि के विरोध में कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा और फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग उठाई। एनएसयूआई ने चेताया है कि यदि फीस बढ़ोतरी वापस न ली गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष हमित जमवाल ने कहा कि हिमाचल सरकार शिक्षा विरोधी फैसले ले रही है।

आए दिन की जा रही फीस बढ़ोतरी से विद्यार्थी हताश है। फीस वृद्धि के कारण मध्यम वर्ग व गरीब तबके के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वहां के मुख्यमंत्री ने नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई फ्री करवाने का ऐलान किया है, लेकिन हिमाचल में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। जिसका सीधा खामियाज गरीब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।