फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, 28 साल की सर्विस में 52 वां तबादला

हरियाणा के काफी चर्चित व सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का फिर से तबादला हो गया है. अशोक खेमका का ये 52वां तबादला किया गया है। उन्हें अब अभिलेखागार, पुरातत्व व संग्रहालय विभाग में प्रमुख सचिव बनाया है। इससे पहले वे विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत हैं।

बता दें कि खेमका का यह तबादला अबकी बार करीब 8 महीने बाद हुआ। 1991 बैच के अधिकारी अशोक खेमका का इससे पहले मार्च 2019 में तबादला हुआ था।

खेमका को इस बार जिन विभागों में तैनाती की गई है, उनमें से अभिलेखागार है जो भाजपा की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के पास है। वहीं, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग जजपा के राज्यमंत्री अनूप धानक के पास है। पिछले काफी समय से अशोक खेमका को किसी बड़े विभाग की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।