बिजली और सफाई जैसी समस्याओं के लिए हरियाणा में बनेगा मोबाइल ऐप

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का गठन भी हो चुका है। सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी संभाल लिया है। वहीं पदभार संभालने के बाद से ही हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में है। इसी बीच अनिल विज ने प्रदेश के नागरिकों की बिजली, पानी, सड़क, नाली (गंदे पानी की निकासी) तथा सफाई सहित पांच मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इस दौरान अनिल विज ने पूरे प्रदेश में एक मोबाइल ऐप बनाया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के किसी स्थान की बदहाल सफाई व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट, खस्ताहाल सडक़ों, पीने के पानी रहित घरों तथा अव्यवस्थित गंदे पानी की निकासी की फोटो इस ऐप पर डाल सकेंगे। इसके बाद सफाई, पानी की आपूर्ति को 3 घंटों में ठीक करना होगा और स्ट्रीट लाइट को 3 दिन में ठीक करना अनिवार्य करना होगा। ऐसा नही करने पर ठेकेदार या संबंधित लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।