गुरुग्राम: सर्दी में होने वाली धुंध के कारण एक्सीडेंट को रोकने को लिए जिला प्रशासन सतर्क

ख़बरें अभी तक: सर्दी में होने वाली धुंध से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गया है, तो वहीं धुंध में होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की भी कवायद शुरु का दी है। जिला प्रशासन द्वारा धीरे चलने वाले वाहन ट्रेक्टर, ट्राली, डम्पर, जैसे धीरे-धीरे चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा। तो वहीं गुरुग्राम हाइवे से स्टे गांव के वाहनों में भी रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा। वहीं लोगों को भी अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले भी एक अभियान शुरु कर दर्जनों वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया था। साइबर सिटी गुरुग्राम में पिछले साल धुंध के कारण हाइवे पर ज्यादातर एक्सीडेंट देखने को मिला था। लेकिन इस बार ऐसे स्तिथि उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। ज्यादातर एक्सीडेंट ट्रेक्टर ट्रॉली डम्पर जैसे धीरे वाहनों के साथ होता है इसलिए कुछ वाहनों पर जिला प्रशासन की तरफ से भी रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा।