कुरुक्षेत्र में बनेगा विशाल भारत माता का मंदिर, 5 एकड़ में बनकर होगा तैयार

सीएम मनोहर लाल ने घो,णा की है कि कुरुक्षेत्र में भारत माता का विशाल मंदिर बनाया जाएगा। यह मंदिर राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के सहयोग से बनेगा। हरिद्वार में बने भारत माता के मंदिर की तरह यह मंदिर भारत दर्शन कराएगा और जल्द ही इसकी प्लानिंग बनेगी। यह मंदिर 5 एकड़ में बनेगा।

बता दें कि कुरुक्षेत्र में शुरू हुए गीता जयंती महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इस महोत्सव में 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस महोत्सव के लिए केंद्र ने सरकार अपना प्रतीक चिह्न अतुल्य भारत को लोगो इस्तेमाल करने की अनुमति भी दी है। उन्होंने बताया कि ज्योतिसर में पानी की  निकासी की व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार ने बह्म सरोवर को स्वच्छ स्थल के रूप में शामिल किया है ।