इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से 14 दिसंबर से बुक नहीं होगी दुबई की फ्लाइट

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: धुंध के चलते इंडिगो 14 दिसंबर से 15 फरवरी तक चंडीगढ़ से दुबई के बीच उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट बंद कर रहा है। दिसंबर में यहां से सिर्फ एक चंडीगढ़ टू शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी। इंडिगो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईएलएस कैट-थ्री बी नहीं लगा है। इसके चलते अक्सर धुंध में इंटरनेशनल फ्लाइट अमृतसर या फिर दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ती है। इससे उनका काफी नुकसान होता है। इसलिए दुबई की फ्लाइट को बंद किया जा रहा है।

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए आईएलएस कैट-थ्री बी इंस्टालेशन की बात कही थी। उसी समय इस काम को पूरा करने की डेडलाइन भी तय कर दी गई थी। यह तय हुआ था कि अक्तूबर 2019 तक इंस्टालेशन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद नई डेडलाइन दिसंबर 2019 तय की गई। एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक इंस्टालेशन में कम से कम से छह महीने का समय लगेगा। आईएलएस कैट-थ्री बी की इंस्टालेशन के बाद 100-150 मीटर की विजिबिलिटी पर फ्लाइट्स ऑपरेट हो सकेंगी।