जल्द ही 30 मिनट में डिलीवरी करेगा अमेजन! पढ़े पूरी खबर

खबरें अभी तक। जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हमें उसकी डिलीवरी के लिए लगभग 4 से 5 दिन का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन इस बीच हम लेकर आए है आपके लिए एक अहम खबर। जी हां, अब आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको मात्र 30 मिनट में मिलेगा अपना ऑर्डर।इसके लिए अमेजन ने 35 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए) खर्च करने की एक योजना तैयार की है। पश्चिम के बाजारों में हॉलिडे सीजन के दौरान प्राइम सदस्यों को एक दिन में डिलीवरी देने के लिए कंपनी अतिरिक्त खर्च करने पर विचार कर रही है। अमेजन के कंज्यूमर विभाग के सीईओ जेफ विल्क कहते है कि अगर आपके पास ड्रोन फ्लीट हो तो आप कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं और आधा घंटे में उसकी डिलीवरी भी होनी संभव है।

आपको बता दें कि तेज डिलीवरी के लिए अमेजन के पास अमेरिका और दुनिया भर में फुलफिलमेंट सेंटर हैं। हाल ही में खबर आई है कि अमेजन ऐसे रोबोट की टेस्टिंग कर रही है जो पैकेज को ले जा सकें। बता दें कि इसके लिए इस महीने की शुरुआत में अमेजन ने बोस्टन में रोबोट की डिजाइन और निर्माण के लिए एक प्लांट भी खोला है। ड्रोन बनाने के लिए अमेजन 6 साल से काम में लगी है। कंपनी सेल्फ ड्राइविंग वाहनों के लिए भी निवेश करने पर विचार रही है। इतना ही नही बल्कि, कंपनी सेल्फ ड्राइविंग ट्रक पर भी काम कर रही है। रोबोट और ड्रोन को लेकर कंपनी के पास के लिए काफी चैलेंजिंग भी है।