अजित के बयान पर शरद पवार का ट्वीट, कहा भाजपा के साथ गठबंधन करने की दूर-दूर तक नहीं

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही नेताओं में शीत युद्ध भी देखने को मिल रहा है. शरद पवार के भतीजे व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बयान को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट किया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी एनसीपी का भाजपा के साथ गठबंधन करने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. शरद पवार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह बयान भतीजे अजित पवार की ओर से किए गए ट्वीट के बाद जारी किया. इससे पहले अजित पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रमुख भाजपा नेताओं की ओर से आए बधाई संदेश का जवाब दिया. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। हम महाराष्ट्र में एक स्थाई सरकार देंगे, जो राज्य के लोगों के हित में काम करेगी.’