एचआरटीसी के प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाया गया

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर: एचआरटीसी के प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन पर बने अवैध झुग्गियों को एचआरटीसी प्रबंधन ने हटा दिया है। इस कार्रवाई से दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं, यहां रह रहे सारे लोग ऐसे हैं जो नगर परिषद के ठेकेदार के पास साफ सफाई का काम करते हैं। अचानक बेघर हो जाने से इन गरीब लोगों के लिए बच्चों सहित सर्दी के मौसम में रहने की समस्या खड़ी हो गई है।

लोगों का कहना हैं कि नगरपरिषद में सफाई का काम करते है और काफी दिनों से यहां पर रह रहे थे, लेकिन आज अचानक एचआरटीसी के लोगों ने जगह खाली करने को कहा और झुग्गियों को हटा दिया उन्होंने कहा कि अब इस मौसम में कहां जाए यह मुश्किल हो गई है। इस बारे में एचआरटीसी के आरएम विवेक लखन पाल का कहना है कि विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे कानून के मुताबिक इन झुग्गियों को वहां से हटाया गया है।