‘सरकार द्वारा किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा व समय पर गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा’

ख़बरें अभी तक। कैथल : हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार द्वारा सभी किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा तथा समय पर गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। चीनी मिल कर्मचारी एवं किसान आपसी बेहतर तालमेल से मिल का संचालन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो सके और किसानों को लाभ मिल सके। वर्तमान गन्ना पिराई सत्र के दौरान मिल द्वारा 40 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई एवं चीनी रिकवरी दर 10.25 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. बनवारी लाल आज कैथल सहकारी चीनी मिल्स के 29वें गन्ना पिराई सत्र 2019-20 का विधिवत रूप से शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों एवं मिल कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व डॉ. बनवारी लाल ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाल कर चीनी मिल के वर्तमान गन्ना पिराई सत्र के निर्विघ्न रूप से संचालित होने की कामना की। उन्होंने ब्वायलर पूजन किया तथा गन्ने को चेन में डाल कर वर्तमान गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा शुगरफैड के प्रबंध निदेशक मनी राम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज व मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह मौजूद रहे।

डॉ. बनवारी लाल ने चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचे 2 ट्रॉली मालिकों नैना निवासी भूल सिंह पुत्र जीया राम, कल्लर माजरा निवासी बहादुर सिंह पुत्र शीतल सिंह तथा मेघा माजरा सैंटर के ट्रक चालक सुखबीर सिंह को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पंडित राजेश ने हवन यज्ञ करवाया।

डॉ. बनवारी लाल ने चीनी मिल के वर्तमान गन्ना पिराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत पिराई सत्र के गन्ने का किसानों को भुगतान किया जा चुका है तथा वर्तमान पिराई सत्र के दौरान भी किसानों को निर्धारित अवधि में गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के वर्तमान पिराई सत्र के दौरान 40 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा गया है।

इस वर्ष चीनी रिकवरी दर का लक्ष्य 10.25 प्रतिशत रखा गया है, जिससे 4.10 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन होने की संभावना है। चीनी मिल द्वारा गत पिराई सत्र के दौरान 40.43 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई थी तथा गत वर्ष चीनी की रिकवरी दर 10.20 प्रतिशत रही थी। चीनी मिल द्वारा गत वर्ष 4.11 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया था। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में आपसी सहयोग से ही सफलता संभव होती है।

कैथल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि मिल कर्मचारियों एवं गन्ना किसानों के बेहत्तर तालमेल से मिल का संचालन किया जाएगा। मिल प्रबंधन द्वारा किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए किसानों को चीनी व ट्रैक्टरों हेतू डीजल शुगर मिल के पैट्रोल पम्प से किसानों द्वारा सप्लाई किए गए गन्ने के बाउचर के आधार पर मिलेगा।

गन्ने की पर्चियां एसएमएस अर्थात ई इंडेंट जारी किए जाएंगे व गन्ने की पर्ची व तोल बारे किसान को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। मिल द्वारा गन्ना किसानों को गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतू गन्ने की अगेती किस्मों सीओ-118, सीओ-239 व सीओएच-160 तथा सीओ-238 का बीज ब्याज मुक्त ऋण 3 हजार एकड़ के लिए 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध करवाया जाएगा। किसानों को गन्ने की फसल में लगने वाले विभिन्न कीटों की रोकथाम हेतू ब्याज मुक्त ऋण पर कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।