आकांक्ष सेन हत्याकांड: दोषी हरमेहताब को उम्रकैद , तीन लाख का जुर्माना

ख़बरें अभी तक। आकांक्ष सेन हत्याकांड में दोषी हरमेहताब को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे आकांक्ष सेन की हत्या के मामले में दोषी पाए गए हरमेहताब पर उम्रकैद की सजा के साथ- साथ तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। चंडीगढ़ जिला सेशन कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अब यह फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के रिश्तेदार आकांक्ष सेन की साल 2017 के फरवरी माह में सेक्टर नौ में बीएमडल्ब्यू से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। आकांक्ष की हत्या के बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी कि आकांक्ष पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई गई थी। इसके बाद इस मामले में हरमेहताब नाम के शख्स को आरोपी पाया गया। इसी के चलते बीते मंगलवार को मामले में आरोपी हरमेहताब को दोषी करार दिया गया और आज उसकी सजा का ऐलान भी हो गया है।