ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थित सांसद रच रहे है टरीजा मे को सत्ता से हटाने का षड्यंत्र

लंदन ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थित सांसद प्रधानमंत्री टरीजा मे को सत्ता से हटाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इन सांसदों को लगता है कि मे देश को यूरोपीय संघ में रखने का प्रयास कर सकती हैं। यह बात यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के भविष्य के संबंध को लेकर इस सप्ताह बाद में होने वाली एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक से पहले मीडिया की खबरों में आई है।
ब्रिटेन की मीडिया में आईं खबरों के अनुसार यूरोपीय संघ से पूरी तरह से हटने के पक्ष में रहने वाले कन्जर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने कहा है कि यदि टरीजा मे ने यूरोपीय संघ से पूरी तरह से अलग होने की उनकी मांग नहीं मानी तो वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्रों की ‘सुनामी’ ला देंगे। ब्रेग्जिट समर्थक सांसदों में शामिल जैकब रीज मोग ने कहा ‘हम यूरोपीय संघ में नहीं रहना चाहते।’