हिमाचल में B.Ed करना हुआ मंहगा, जानिए फीस में कितनी हुई बढ़ोतरी

खबरें अभी तक। हिमाचल में अब बीएड करना मंहगा हो गया है। सरकार ने निजी कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। बीएड की फीस में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए फीस को 85 हजार से बढ़ाकर 98 हजार कर दिया है। बढ़ी हुई फीस की नई दरें शौक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू होंगी। जिसके लिए नए फीस स्ट्रक्चर की अधिसूचना कर दी गई है। अब विद्यार्थियों को पहले साल में 49510 रुपये और दूसरे साल में 48490 रुपये देने पड़ेंगे। साथ ही 1400 रुपये प्रति सेमेस्चर अलग से देने होंगे।

वहीं सरकार ने 2015-17 और 2016-18 में विद्यार्थियों से वसूली गई अधिक फीस को वापस करने के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस रिफंड नहीं करने पर निजी शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।