हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले को लेकर अखाड़ों ने तैयारियां की शुरू

ख़बरें अभी तक: हरिद्वार में आगामी कुंभ को लेकर अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज बड़ा अखाड़ा उदासीन ने इसकी शुरुवात माँ गंगा की पूजा अर्चना के साथ की। अखाड़े के साधु संतो ने हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर विधि विधान के साथ गंगा पूजन और गंगा आरती की। गंगा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और महंतो के साथ सरकार की और से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कुम्भ मेला तथा जिले के प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

अखाड़े के वरिष्ठ संतो ने माँ गंगा का दुग्धाभिषेक और गंगा आरती की। अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वरानंद का कहना है की देशभर से आए अखाड़े के साधु संतो और मेला प्रशासन द्वारा गंगा पूजन में भाग लिया गया। अखाड़े द्वारा गंगा पूजन के साथ ही कुम्भ कार्य की शुरुआत कर दी गई है और इस उद्देश्य के साथ ही हमने गंगा पूजन किया है।