महाराष्ट्र का सियासी खेल पहुंचा दिल्ली, सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच शिवसेना के साथ सरकार गठन पर चर्चा होनी है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोई भी दल अभी तक सरकार नही बना पाया है. इसके चलते अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. एनसीपी, कांग्रेस व शिवसेना गठबंधन की सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्थिति अभी तक साफ नही हो पाई है. तीनों दलों में बैठकों का जोर चला हुआ है. शिवसेना ने नतीजे के बाद बीजेपी से अपनी राहें जुदा कर ली थीं, लेकिन पार्टी सरकार गठन के लिए राज्यपाल को मनाने में विफल रही. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने पहले ही सरकार बनाने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. बैठक में पवार और सोनिया गांधी विचारधारा के स्तर पर विपरीत शिवसेना से सरकार गठन को लेकर गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं.