कुल्लू: नशा निवारण को लेकर अस्पताल प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ख़बरें अभी तक: नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने 15 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है। नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेलकूद, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत-भारती स्कूल के बच्चों  और डिग्री कॉलेज कुल्लू के रोवर एंड रेंजर्स ने अस्पताल के प्रांगण में नशा निवारण पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। हिमाचल में नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। भारत भारती स्कूल के छात्रों ने नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें नशा किस तरह आज की युवा पीढ़ी को खोखला बना रहा है और इसका बचाव किस तरह किया जा सकता है इसको लेकर जागरूक किया गया।