सोलन में नई शिक्षा नीति में समावेशी शिक्षा के महत्व पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

ख़बरें अभी तक: राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में एससीईआरटी की प्रधानाचार्य नम्रता टिक्कू बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुई। उन्होंने भी नई शिक्षा नीति पर प्रतिभागियों से अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यालय स्तर पर अन्य कार्य करने में आ रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन की प्रधानाचार्य डॉक्टर नम्रता टिक्कू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत समावेशी शिक्षा प्रणाली पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर से करीब 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के बारे में अवगत करवाना ही इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में आए प्रतिभागियों ने उन्हें जो समस्या कार्यक्रम से संबंधित समस्या और पोस्को एक्ट पर कार्यशाला आयोजित करने का आग्रह किया है।