नाहन में डेंगू को देखते हुए सभी 13 वार्डों में की जा रही है फोगिंग

खबरें अभी तक। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले सामने आने पर नगर परिषद नाहन ने स्वास्थय विभाग के साथ मिलकर डेंगू को रोकने के प्रयासों में तेजी लायी है। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए अति आधुनिक फोगिंग मशीन को मंगवाया है जिसमे पेट्रोल के साथ डेंगू नाशक दवा तथा जल वाष्पों का प्रयोग किया जाता है।

इसके धुंए से डेंगू जैसे मच्छर , मक्खियां आदि समाप्त हो जाते हैं। नगर परिषद के कर्मचारी नियमित तौर पर शहर के सभी 13 वार्डों ,जल के तालाबों व गलियों व नालों में इसका प्रयोग कर रहे हैं ताकि डेंगू को जड़ से समाप्त किया जा सके। नगर परिषद का कहना है कि इस आधुनिक मशीन से फोगिंग से पर्यावरण का भी नुकसान नहीं होता व इसमें पर्यावरण मित्र दवाओं का प्रयोग किया जा रहा है।

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक अजय गर्ग ने बतायाकि शहर के सभी 13 वार्डों में नियमित रूप के आधुनिक फोगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छरों ,मक्खियों जो बीमारी फैला रहे हैं उन्हें समाप्त किया जा सके। इस आधुनिक मशीन से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता व यह पर्यावरण मित्र मानी  जाती है।