15 नवंबर को हिमाचल के छह जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हिमाचल की चोटियों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम काफी ठंडा हो गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है. जिला कुल्लू में चार दिनों से मौसम खराब चल रहा है. गुरुवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा में भारी बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी हो रही है.दर्रा में बर्फीला तूफान चलने से लाहौल की तरफ से भेजे गए कई वाहन फंस गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 नवंबर को छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.