सुप्रीम कोर्ट ने आज तीन मामलों पर सुनाया फैसला, जानिए क्या है वो तीन बड़े मामले ?

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट ने आज राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अवमानना जैसे तीन बड़े मामलों पर फैसला सुनाया है। इन तीन बड़े मामलों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जहां एक तरफ राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर माफी देते हुए नसीहत दी है। तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर पर फैसला सुनाते हुए इस मामले को बड़ी बेंच को सौंप दिया है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ वाला बयान दिया था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ और राहुल गांधी को अपने इस बयान के लिए सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। राहुल गांधी के इसी बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए राहुल गांधी को मांफ कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राहुल गांधी को अदालत में अपनी टिप्पणी के लिए भविष्य में अधिक सावधान रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले पर सुनवाई करते हुए इसको बड़ी बेंच को सौंप दिया है।