जानिए क्या होता है स्मार्टफोन का प्रोसेसर और कैसे करता है काम

खबरें अभी तक। आप सभी को पता है, कि हम सभी लोग काफी लंबे समय से स्मार्टफोन्स यूज करते आ रहे है। लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर का क्या काम होता है। इसी गुत्थी को सुलझाने और अपने पाठकों को प्रोसेसर से जुड़ी पूरी जानकारी देने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है ये खास खबर तो चलिए आज हम आपको बताते है प्रोसेसर के बारें में-

जैसे हमारे शरीर में दिमाग तकरीबन सारा काम संभालता वह हमें सही कमांड देता है। ठीव वैसे ही मोबाइल में प्रोसेसर सबसे ज्यादा काम करने वाला महत्वपुर्ण पार्ट है। जब भी हमें किसी चीज की जरुरत होती है, तो हमारा स्मार्टफोन हमारे प्रोसेसर को तैयार करता है कि अब डिवाइस को यह काम करना है। जी हां, जैसे अगर आप मोबाइल में कोई एप्लीकेशन चलाते हैं तो उसके होने वाले ज्यादा से ज्यादा फंक्शन आपके प्रोसेसर द्वारा ही कंट्रोल किए जाते हैं। इसी कड़ी में अगर आप प्रोसेसर को जानना चाहते है तो चार बातों का ध्यान अवश्य रखें। जो कि इस प्रकार है-

बता दें कि Architecture Processor का डिजाइन होता है यह कुछ इस तरह का डिजाइन होता है जैसे हम घर का डिजाइन करते हैं। ठीक वैसे ही प्रोसेसर डिजाइनिंग होती है। इस बीच हम आपको बताते है कि तो सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है कि वह प्रोसेसर कौन सी कंपनी का लाइसेंस के द्वारा बनाया गया है। आज हम आपको उदाहरण के तौर पर कुछ नाम बताते है-

Cortex A-5, Cortex A-7, Cortex A-9,

Cortex A-11, Cortex A-15, Cortex A-53,

Cortex A-57, Cortex A-5

यह कंपनी अपने साथ Processor डिज़ाइन हर वर्ष बदलती रहती है, Processor जितना नया होगा उतना ही पावरफुल होता है।

वहीं प्रोसेसर की ताकत उसकी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होती है। Architecture के मुताबिक मानें तो कंपनी नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्रॉसेसर तैयार करती है। दोस्तों Processor बनाने में बहुत छोटे छोटे ट्रांजिस्टर का यूज किया जाता है। आपको जानकारी दें दें कि ट्रांजिस्टर का साइज जितना छोटा होगा प्रोसेसर उतना ही पावरफुल होता जाएगा। यहाँ नीचे कुछ कंपनियों के नाम बताए गए हैं। जिनका नैनोमीटर साथ में बताया गया इससे आपको पता लग जाएगा कि कौन से प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल है।

Company                                                  Size

Exynos (Samsung)                        14 Nano Meter

Qualacomm                                 16-20 Nano Meter

Mediatek                                        26 Nano Meter

जब आप कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं उसमें ऊपर लिखा होता है कि इसमें Dual Core- 2 Core, Quad Core- 4 Core, Hexa Core- 6 Core, Octa Core- 8 Core है। आपको बता दें कि Core इसका महत्वपुर्ण भाग होता है, क्योंकि अब किसी प्रोसेसर में जितने ज्यादा Core होगी उतना ही ज्यादा प्रोसेसर पावरफुल होता जाएगा। इसके साथ साथ उसका आर्किटेक्चर और टेक्नोलॉजी भी नयी होनी चाहिए ताकि वह उसको अच्छे से सपोर्ट कर सके। साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्पीड मोबाइल के लिए दे सके। चलिए हम आपको कुछ मोबाइल के बारें में बताते हैं जिनमें उनके प्रोसेसर के बारे में बताया गया है। अब कुछ लोगों को ये मालूम नही होता कि Octa Core Processor क्या होता है चलिए आपको बताते है इसके बारें में –

  1. Octa-Core: Samsung Galaxy S 7 & Samsung Galaxy S 6 Edge
  2. Hexa-Core: LG G4™
  3. Quad-Core: DROID TURBO Motorola

इस पूरी जानकारी में सबसे महत्वपुर्ण यही प्वॉइंट होता है क्योंकि अगर हमें किसी मोबाइल के प्रॉसेसर की Frequency नहीं पता होगी तो प्रोसेसर की स्पीड भी हम नही जान पाएंगे कि वह कितने Clock पर Second पर काम करता है। वहीं इसकी Frequency को मापने की यूनिट HZ है, किसी मोबाइल के प्रॉसेसर मे 1Ghz का मतलब कि वह 1 सेकंड 10 करोड़ बार काम करता है। जिस तरह से यह नंबर बढ़ते जाते हैं, ठीक वैसे ही प्रोसेसर की स्पीड में बढ़ती जाती है।