ऐपल MacBook Pro लॉन्च,नए ‘मैजिक कीबोर्ड’ के साथ ये फीचर्स है कमाल

खबरें अभी तक। Apple ने MacBook लाइनअप बेहतर की-बोर्ड और बड़े 16-इंच स्क्रीन के साथ नए ऐपल MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इसे फोर्स टच ट्रैकपैड, टच ID सेंसर और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा गया था। नए MacBook Pro की कीमत भारत में 199,990 रुपये तय की गई है। वहीं आपको बता दें कि  ग्राहक नए लैपटॉप को ऐपल अधिकृत रिटेलर्स से खरीद सकते है। ऐपल ने ग्राहकों को बटरफ्लाई की-बोर्ड से निजात दिलाने हेतु नए ‘मैजिक कीबोर्ड’ दिया है। साथ ही इस नए मैकबुकप्रो में नया प्रोसेसर, बेहतर स्पीकर और बड़ी स्क्रीन दी गई है।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो नए MacBook Pro में 16-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया है। जो कि 3072×1920 पिक्सल रिजोल्यूशन पर कार्यरत है। ये 6-स्टीरियो स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos के साथ आपको उपलब्ध होगा। इसकी 100-watt-hour बैटरी के जरिए 11 घंटे ‘वायरलेस वेब’ यूजेज प्राप्त होगा। ऐपल ने इस लैपटॉप के साथ 96W USB टाइप-C बंडल किया गया है।

वहीं MacBook Pro को 4 थंडरबोल्ट 3 (USB टाइप-C) पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक के साथ उतारा परफेक्ट बनाकर मार्किट में उतारा गया है। साथ ही आपको यहां टच बार, टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर और फोर्स टच ट्रैकपैड भी दिया जा रहा है। साथ ही अगर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यहां ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi 802.11ac एड किया गया है। इसके बेस मॉडल में 9th gen इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज और 4GB GDDR6 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro 5300M दिया है। प्रीमियम मॉडल को 9th gen इंटेल कोर i9 प्रोसेसर, 16GB रैम, 4GB GDDR6 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro 5500M और 1TB SSD स्टोरेज के साथ ग्राहकों के लिए मार्किट में उतारा है।