महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश,ब्रिक्स यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की कैबिनेट बैठक

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र का सियासी संघर्ष अब सियासी संकट की तरफ बढ़ता जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक सरकार नही बन पाई है. सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट ने मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रपति को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है.इससे पहले महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र और कानूनविदों से हालात पर कानूनी सलाह ली. वहीं, अगर महाराष्ट्र के राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश के विरोध में शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कल इस मामले में सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया है, लेकिन कांग्रेस व एनसीपी ने अभी तक शिवसेना को समर्थन नहीं दिया है. महाराष्ट्र में सिसासी पारा बढ़ता ही जा रहा है.