झारखंड विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने भी जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

ख़बरें अभी तक। झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। बता दें कि आम आदमी पार्टी के झारखंड चुनाव अभियान समिति संयोजक प्रेम कुमार एवं जयशंकर चौधरी ने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक डाल्टनगंज से अभय सिंह चेरो, विश्रामपुर से मसरूर अहमद खान, हुसैनाबाद से कन्हैया विश्वकर्मा, भवनाथपुर से राजेन्द्र पासवान, घाटशिला से सुभाष समद, जमशेदपुर पश्चिम से शंभूनाथ चैधरी, महगांव से रोशनी सिंकू, मनोहरपुर से मुनीलाल सुरीन, कोडरमा से संतोष मानव, रांची से राजन कुमार सिंह, हटिया से आलोकशरण प्रसाद, बोकारो से हरेन्द्र नाथ चैबे, नाला से हेमंत ठाकुर, दुमका से मीरू हंसदा, और गढ़वा से उमा देवी को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से शुरु होकर 20 दिसंबर तक होगें ।