फरीदाबाद के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं

ख़बरें अभी तक: फरीदाबाद के सबसे बड़े सिविल अस्पताल बादशाह खान में मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। साथ ही मरीजों को ना तो यहां पर दवाइयां मिलती हैं ना ही पूरी तरह से इलाज। इसके अलावा पूरे अस्पताल के प्रांगण में झाड़ियों उगने से मरीज और उनके तीमारदारों और डॉक्टरों को जंगली जानवरों का हमेशा डर सताता रहता है। आधे से ज्यादा समय तक लिफ्ट खराब रहती है। एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन भी खराब हो चुकी है। मरीजों को कई-कई घंटे तक चेकअप के लिए इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में सुरक्षा पूरी तरीके से चरमराई हुई है। सरकार लाख दावे करें कि वह गरीब लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है लेकिन सिविल अस्पताल की हालत देखकर सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं