नशा निवारण जन जागरूकता अभियान को लेकर नालागढ़ में किया गया बैठक का आयोजन

खबरें अभी तक। पूरे हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ नालागढ़ में भी नशा निवारण जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 15 नवंबर से हो रही है। जिसको लेकर नालागढ़ एसडीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया ।एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में बैठक की गई थी बैठक के दौरान नशा निवारण जन जागरूकता अभियान को लेकर जहां विस्तार से बातचीत की गई वही सरकार के आदेशों के चलते प्रतिदिन होने वाली एक्टिविटी को लेकर भी चर्चा की गई आपको बता दें कि नशा निवारण अभियान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा बीते वर्ष दिसंबर 5 तारीख को बद्दी से शुरू किया गया था।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि सरकारी आदेशों के चलते नशा निवारण जन जागरूकता अभियान 15 नवंबर से शुरू हो रहा है और 15 दिसंबर तक का इस जागरूकता अभियान को उपमंडल नालागढ़ के हर बच्चे तक पहुंचाया जाएगा और अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से मिटाना है और आने वाली पीढ़ियों को नर्क से बचाना है उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशा निवारण जन जागरूकता अभियान में लोग आगे आकर प्रशासन का साथ दें और नशे की बुराई को युवाओं से उसे दूर करने में मदद करें ताकि युवा पीढ़ी नशों से दूर हो सके और वह अपना भविष्य उज्वल बना सकें।