अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, हादसे में 1 की मौत, 35 घायल

ख़बरें अभी तक। अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार अन्य 35 यात्री घायल बताए जा रहे है। घायलों को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे में घायल यात्रियों में से चार लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा हिसार- अंबाला नेशनल हाइवे पर मटेढ़ी गांव के पास हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बस अंबाला के दुर्गा नगर इलाके से तीर्थ यात्रा कर लौट रही थी, इसी दौरान हिसार-अंबाला हाईवे पर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस हादसे का शिकार हो गयी।

वहीं इस हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि हाईवे पर सड़क पर बैरिकेट्स बनाकर रखे गए लोहे के ड्रमों पर कोई रिफ्लेक्टर टेप न होने के कारण बस ड्राइवर ड्रम नहीं देख पाया और अचानक बस का संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। इसी की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल हादसे में घायल लोगों का उपचार चल रहा है।