फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से भी हुई झड़प

ख़बरें अभी तक। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों का विरोध लंबे समय से जारी है। छात्रों का यह विरोध प्रर्दशन बढ़ी हुई फीस को लेकर किया जा रहा है। इसी बीच आज भी जेएनयू छात्रों का बड़ा प्रर्दशन देखा गया। प्रर्दशन के दौरान छात्रों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। दरअसल हाल ही में जेएनयू के हॉस्टल में नया मैनुअल जारी किया गया है।

इसके बाद सोमवार सुबह को छात्रों ने इसका उग्र विरोध शुरू कर दिया। फीस का विरोध करते हुए जेएनयू छात्र पुलिस से भिड़ गए। प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने नए हॉस्टल मैनुअल को वापस लेने की मांग की। छात्रों का आरोप है कि इस मैनुअल में हॉस्टल की फीस को कई गुना तक बढ़ा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह से जेएनयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही थी। तकरीबन 10 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी इसमें शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे। लेकिन जैसे ही उपराष्ट्रपति हॉल में दाखिल हुए वैसे ही बाहर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। फीस का विरोध करते हुए छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हो गयी।