बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, रोहतांग में बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग से टूटा संपर्क

ख़बरें अभी तक। सर्दी के शुरू होते ही पहाड़ो पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इस बर्फबारी के बाद कहीं लोगों के चेहरों पर खुशी है तो कहीं मौसम की यह पहली बर्फबारी लोगों के लिए आफत बन गई है। वहीं रोहतांग दर्रे और लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।

रोहतांग में हुई भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त वयस्त हो गया है। रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी से मनाली लेह मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। वहीं बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति का भी सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है। रोहतांग दर्रे पर हुई भारी बर्फबारी से लाहौल स्पीति की तरफ जाने वाले लोग भी मनाली में फंस गए हैं।

रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण मनाली में फंसे लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सप्ताह में एक या दो दिन रोहतांग सुरंग से आने जाने की अनुमति प्रदान की जाए। ऐसा इसलिए ताकि वे आसानी से दर्रे से आर पार हो सकें। बर्फबारी के कारण सड़को से संपर्क टूट चुका है और लोगों को यातायात में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात सुविधा न होने के कारण लाखों रुपये का सेब भी घाटी में ही फंस गया है।