लघु फिल्मों के माध्यम से लड़कियों को आगे बढ़ाने की शिक्षा

खबरें अभी तक। ब्रेकथ्रू ने महिला एवम बाल विकास विभाग के सहयोग से आज गुरुग्राम के पटौदी ब्लॉक में रात्रि चौपाल आयोजन किया। बेटीयों के सपनों को लेकर 6 नवम्बर से चलाया गए इस अभियान में आज लघु फिल्मों  जैसे रश्मी मैट्रिक पास’,’एक पिता का ख़त’ और ‘लड़की हाथ से निकल जाएगी’ जैसी लघु फिल्मों के माध्यम लड़कियों को आगे बढ़ाने की शिक्षा दी गयी । इसके साथ साथ समाज में लिंग भेदभाव दूर हो इस बात पर जोर दिया गया ।

ब्रेकथ्रू एक स्वयंसेवी संस्था है जो महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करती है। कला, मीडिया, लोकप्रिय संस्कृति और सामुदायिक भागेदारी से हम लोगों को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसमें हर कोई सम्मान, समानता और न्याय के साथ रह सके। हम अपने मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से महिला अधिकारों से जुडें मुद्दों को मुख्य धारा में ला कर इसे देश भर के समुदाय और व्यक्तियों के लिए प्रासंगिक भी बना रहे हैं। इसके साथ ही हम युवाओं, सरकारी अधिकारियों और सामुदायिक समूहों को प्रशिक्षण भी देते हैं, जिससे एक नई ब्रेकथ्रू जेनरेशन सामने आए जो अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला सके।