एपल ने अमेरिका में ‘एयरपॉड्स प्रो’ किए लॉन्च, भारत में जल्द हो सकती है बिक्री शुरू

खबरें अभी तक। हाल ही में एपल ने अमेरिका में ‘एयरपॉड्स प्रो’ लॉन्च कर दिए हैं। भारत में जल्द यानि आने वाले सप्ताह तक ‘एयरपॉड्स प्रो’ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।जिसकी कीमत करीब 25,000 रु हो सकती है।

  1. इनमें सिलिकॉन टिप्स हैं जो बेहतर फिट देते हैं। एपल ने पहली बार यह फीचर एड किया है।
  2. यह आप लगातार 4 घंटे तक पहना जा सकता है। बैट्री बूस्ट करने के लिए चार्जिंग केस में रखना होगा।
  3. इसे पहनकर बात करना मुश्किल है क्योंकि एक्टिव नॉइस कंट्रोल फीचर ऐसा करने से रोकता है। बिना हटाए बात करने के लिए ट्रांसपरेंसी मोड एक्टिवेट करना जरूरी होगा।
  4. हर पीस पर वेंट है जो कान में प्रेशर को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट हैं पर वॉटर स्पोर्ट्स और वॉटर एक्सरसाइज इन्हें हटाकर करने की सलाह दी गई है।
  5. तेज हवा में कॉल क्लेरिटी बनी रहेगी। क्योंकि इसमें एक्सपांडेड मेश माइक्रोफोन पोर्ट दिए गए है।
  6. इनका ऑडियो शेअरिंग फीचर बेहद खास बताया जा रहा है। आईओएस 13 में यह फीचर दिया गया है।