मौसम ने बदला मिजाज, औली में 15 साल बाद नवंबर में हुई बर्फबारी

ख़बरें अभी तक। सर्दी का मौसम शुरू होते ही मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला है। पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद अब बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड के चारों धामों सहित औली में पहले बारिश और फिर बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम में सात इंच और हेमकुंड साहिब में करीब एक फीट ताजी बर्फ जम गई है। वहीं औली में करीब 15 साल बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी से कहीं पर्यटकों के चहरें पर खुशी है तो वहीं इससे मौसम में ठंड भी बढ़ गई है।वहीं बारिश की वजह से कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, आदिबदरी, लंगासू, नौटी, नंदासैंण में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से हल्की बर्फबारी होती रही। धाम में देर शाम तक करीब एक इंच तक बर्फ जम चुकी थी। जबकि निचले इलाकों में दोपहर बाद से रुक-रुककर हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है।