अयोध्या मामला: फैसले के मद्देनजर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बरें अभी तक। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विवाद के फैसले के मद्देनजर बीते गुरुवार को सभी जिलों के आला अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने प्रत्येक जिले में 24 घंटे एक विशेष कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी धर्म स्थानों की सुरक्षा की जाए, सभी महत्वपूर्ण धर्म गुरुओं को विश्वास में लिया जाए और उनसे अपील की जाए कि वे अपने समाज के लोगों को सद्भाव बनाये रखने को कहें, जिला स्तर पर मीडिया से बातचीत कर कहा जाए कि इससे जुड़ी खबर को सनसनी बनाने से परहेज़ करें, हर उस व्यक्ति से बात की जाए जिसकी समाज में हैसियत है, इनमें धर्म गुरु,वकील,छात्र नेता,व्यापारी और दूसरे लोग हो सकते हैं, फैसला आने पर न कोई जश्न मनाए और न ही कोई विरोध करे। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या दोनों जगह एक- एक हेलीकॉप्टर किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए तैयार रखा जाए।