धर्मशाला में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट का आगाज, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ख़बरें अभी तक । धर्मशाला में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट का आज से आगाज हो गया है. धर्मशाला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट का शुभारंभ किया. इन्‍वेस्‍टर्स मीट को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल भी अब कमर कस चुका है. हिमाचल में इस प्रकार की ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट का पूरे देश में असर होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में देवीय शक्तियों का आवास है. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट के आयोजन के लिए नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार को बधाई दी. इस दौरान मोदी ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था के सिद्धांत कमजोर नही पड़ने दिए है. दुनिया में मंदी लेकिन भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी नीयत नेक और इरादे मजबूत हैं. मैं मेहमान नहीं हिमाचली ही हूं, आप अपना राज्‍य समझकर निवेश करें. हिमाचल सरकार आपको हर संभव सहयोगी करती रहेगी. नरेंद्र मोदी कई वर्ष तक हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी रहे हैं और उनका प्रदेश से अच्‍छा नाता रहा है. मोदी ने कहा हिमाचल ने बिजनेस फ्रेंडली वातावरण बनाया है. राज्यों में बेहतर का असर देश पर होता है. देश की पहचान पहले के मुक़ाबके बढ़ी है. विकास की गाड़ी चार पहियों पर दौड़ रही है. समाज, सरकार, उद्योग व ज्ञान चार पहिये हैं. बिजनेस में 79 रैंक हासिल किया है. विकास दर में सुधार हो रहा है.