लाहौल घाटी में सीजन का हुआ पहला हिमपात, केलांग मनाली की बस रूट पर लगा विराम

ख़बरें अभी तक: लम्बे समय के सूखे के बाद लाहौल घाटी में पहली बार हिमपात हुआ है। जिसके चलते समूची घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी है। लाहौल घाटी का प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रा भी वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया है केलांग व उदयपुर उपमंडल से दिल्ली,चडीगढ व अन्य जिलों के लिए चलने वाली सरकारी बसों पर भी विराम लग गया है। वहीं भारी बर्फवारी की आशंका को देखते हुए केलांग से तिन्दी रूट पर भी बस नहीं चल रही है.बर्फवारी के कारण घाटी एक बार फिर प्रचंड ठंड की चपेट में आ गया है। जिसके चलते लोगों को अपने घरों के भीतर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा हैं.