दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुए घटनाक्रम के बाद अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और गोलीकांड प्रकरण में आज अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने अधिवक्ताओं को शांत कराकर जाम खुलवा दिया, प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर योगी सरकार में अधिवक्ताओं के खुलेआम शोषण पर प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए जाने की बात कही।