Redmi 8 आज 12 बजे से सेल के लिए होगा उपलब्ध, 7,999 रखी गई कीमत

खबरें अभी तक। Xiaomi के एंट्री लेवल Redmi 8 स्मार्टफोन की बिक्री आज भारत में होने वाली है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद सकते है। Redmi 8 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा दिया जा रहा है। साथ ही इसमें  5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्टिव भी है।

Redmi 8 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत फोन के 3GB + 32GB वेरिएंट की है। अगर बात करें फोन के दुसरे 4GB + 64GB वेरिएंट की तो इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। लेकिन वहीं फ्लिपकार्ट और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर इसकी कीमत 7,999 रुपये दिखाई दे रही है। इसके मुताबिक कहा जा सकता है कि कंपनी ने अभी तक इस फोन के 5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री नहीं की है। बता दें शाओमी ने घोषणा की थी कि इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट के पहले 5 मिलियन यूनिट्स को 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा।

अगर बात करें फोन के कलर वेरिएंट की तो Redmi 8 ग्राहकों के लिए ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। सेल ऑफर्स की बात करें तो शाओमी की वेबसाइट पर HDFC बैंक के डेबिट ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर ग्राहक नो-कॉस्ट EMI और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी

Redmi 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10, गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 4GB तक रैम, रियर में 12MP और 2MP के दो कैमरे, फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा, 64GB तक मेमोरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।