धर्मशाला में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

ख़बरें अभी तक: हिमाचल के धौलाधार के आंचल में बसे धर्मशाला में आज से दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेसटर मीट की शुरुआत होगी. बता दें कि इस इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी का लगभग 11 बजे धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है. धर्मशाला में दो दिन तक देश के शीर्ष उद्योगपतियों का जमावड़ा रहेगा। ग्लोबल इन्वेसटर मीट में निवेश का एलान होगा. जिससे हिमाचल में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि हिमाचल में होने वाली इस इन्वेसटर मीट में हिमाचल वासियों के साथ-साथ पूरे देश की जनता की नजरें रहेगी.  इस मीट में कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे

बता दें कि कई देशों के राजदूत, देश सहित विदेशों के इन्वेस्टर्स व डेलीगेटस धर्मशाला पहुंच चुके हैं. इन्वेस्टर मीट के लिए अभी तक 583 एमओयू साइन किया है। इसमें 82,344 करोड़ के निवेश की संभावनाएं देखी जा रही हैं। जयराम सरकार के उम्मीद है कि इन एमओयू के दम पर सूबे के लगभग पौने दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.