दस रूपये के सिक्के के लेन देन पर आरबीआई ने जारी किया यह संदेश

खबरें अभी तक। दस रुपए के सिक्के के लेन-देन को लेकर चल रही अफवाहों के बीच आरबीआई ने अब लोगों को मैसेज भेजकर इसके लेन-देन को वैध बताया है। आरबीआई जो बल्क मैसेज भेज रहा है, उसमें ये साफ-साफ लिखा है कि दस रुपये के सिक्के- रुपए चिन्ह के साथ और उसके बिना भी वैध हैं।

ऐसे में उनके लेन-देन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। लोग बेझिझक दस रुपए के सिक्के का इस्तेमाल करें। इससे पहले आरबीआई ने कुछ दिने पहले भी ये साफ किया था कि 14 डिजाइन में 10 रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं। वे सभी असली और मान्य हैं। उनके लेन-देन से इंकार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी टकसाल में इन्हें तैयार किया जाता है। समय-दर-समय ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृति मूल्यों से जुड़ी हुई थीम्स को दर्शाते हैं।

ऐसे जानें कहां बने हैं सिक्के-

हर सिक्के के नीचे कोई न कोई निशान होता है, जिससे पता चलता है कि वह कहां बना है। आपके पास कोई भी सिक्का हो, उसे निकालकर देखें। इसमें जो निशान बना है, वह बता देगा कि किस मिंट में इसे तैयार किया गया है।