हिमाचल में करवट लेगा मौसम, कई जगहों पर हो सकती है बर्फबारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम अगले कुछ दिनों में करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के कई क्षेत्रों में छह और सात नवंबर को बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है. बारिश व बर्फबारी होने के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है. बता दें कि सोमवार को रोहतांग दर्रा में डेढ़ और कुंजुम दर्रा में दो फीट ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग बंद हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 8 नवंबर को हिमाचल के सभी जिलों में मौसम खराब रह सकता है. राजधानी शिमला में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे. मौसम में आए इस बदलाव से अधिकतम तापमान में दर्ज दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है.सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 29.6, बिलासपुर में 28.5, हमीरपुर में 28.3, कांगड़ा में 26.8, सुंदरनगर में 26.7, भुंतर में 26.5, सोलन में 25.5, चंबा में 24.0, नाहन में 22.9, धर्मशाला में 20.8, शिमला में 19.4, कल्पा में 16.7, डलहौजी में 15.6 और केलांग में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.