Redmi Note 8 की आज फ्लैश सेल, दोपहर 12 बजे से Amazon और Mi स्टोर्स पर होगा उपलब्ध

खबरें अभी तक। Redmi Note 8 आज भारतीय बाजार में सेल के लिए एक बार फिर से उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन को आप Amazon.in, Mi.com और सभी Mi स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। अगर बात करें इसके कलर वेरिएंट की तो हैंडसेट नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा ग्राहकों को उपलब्ध होगा।

इस फोन के साथ एयरटेल की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दो गुना डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप इस फोन को Axis बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर के खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। साथ ही Amazon भी पांच प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड धारकों को दे रहा है।

अगर बात करें फोन के फीचर्स की तो Redmi Note 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन डुअल सिम को सपोर्टिव है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड मीयूआई 10 पर रन करता है। Redmi Note 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरै 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं तीसरा और चौथा कैमरा 2+2 मेगा पिक्सल का है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4000mAH की बैटरी दी गई है।