ऊना में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा का पर्व, पूर्वांचल के लोगों ने स्वां नदी के तट पर की पूजा अर्चना

ख़बरें अभी तक: ऊना में छठ पूजा का पर्व पूर्वांचल के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। ऊना की स्वां नदी के तट पर पूर्वांचल के लोगों द्वारा सूर्य देव की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि व देश में अमन चैन के लिए कामना की गई। ऊना में आयोजित छठ पूजा समारोह में ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और पूजा अर्चना करने पहुंचे सैंकड़ो श्रद्धालुओं को छठ पूजा की बधाई दी। ऊना में पूर्वांचल क्षेत्र के हजारों कामगार रहते है जिससे ऊना में भी इस त्यौहार की खासी धूम देखने को मिली। दिवाली के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ही देवी छठ माता की पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है और सप्तमी की सुबह तक चलती है। छठ संभवत: एकमात्र त्योहार है, जिसमें डूबते सूरज की पूजा की जाती है।

मान्यता है कि छठ पर्व शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के चर्म रोग, यहां तक कि कुष्ठ जैसे भयानक चर्म रोग से मुक्ति के लिए भी किया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने भी कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए सूर्य देव की आराधना की थी। पूर्वांचल के लोगों का मुख्य पर्व माने जाने वाला छठ पूजा त्यौहार हिमाचल के ऊना में भी धूमधाम से मनाया गया। ऊना की स्वां नदी के तट पर छठ पूजा के लिए भव्य घाट सजाया गया जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने सूर्य देव की विधिवत पूजा अर्चना की। वहीं ऊना में पूर्वांचल के लोगों द्वारा मनाये जा रहे छठ पूजा कार्यक्रम में ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने भी शिरकत की और पूर्वांचल के लोगों से छठ पूजा की बधाई दी तथा उनसे छठ पूजा के महत्व की जानकारी भी प्राप्त की।