आज तय हो सकते है मंत्रियों के नाम, सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है, लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम को छोड़कर किसी भी मंत्रियों के नामों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इस बार भाजपा के दो मंत्रियों व मुख्यमंत्री को छोड़कर लगभग सभी दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में पार्टी ने 10 सीट वाली जजपा और नीर्दलियों के सहारे सरकार बनाई है.

लगता है आज इस बात से पर्दा उठ सकता है कि कौन मंत्री बनेगा और कौन चेयरमैन. इसको लेकर चुनावों के बाद पहली बार सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही नई दिल्ली पहुंचे हैं।  आज सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रालय का खाका तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि चार से छह नवंबर तक विधानसभा का सत्र है, ऐसे में मंत्रियों के नामों की घोषणा भी सत्र के बाद हो सकती है।