HCS पेपर के नतीजे को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल, कहा उच्च न्यायालय के अंडर हो जांच

एचसीएस मेन के नतीजों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं। उन्होने भर्ती में गड़बड़ी और घोटाले का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हरियाणा सिविल सेवाओं की मेंन परीक्षा का परिणाम आया है, इस परिणाम को देखकर ही इस परीक्षा में गड़बड़ियों और घोटाले की बू आ रही है। हैरानी की बात है कि रोल नं. 2069 से 2170 के बीच ही 41 उम्मीदवार मेन परीक्षा पास कर गए, जिसका मतलब है हर दूसरा उम्मीदवार परीक्षा में सफल हो गया, लेकिन दूसरे उम्मीदवार इतने भाग्यशाली नहीं रहे।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इसी तरह की अनेक गड़बड़ियां बार-बार सामने आती रही हैं। इस सरकार के कार्यकाल में दर्जनों बार पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन इस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। ना तो लीक हुए पेपर रद्द किए गए, ना ही कोई जांच बैठाई गई। इससे सरकार की ईमानदारी और कथित पारदर्शिता का पता चलता है।