पराली जलाने वालो पर सरकार हुई सख्त, सूचना देने वाले को भी मिलेगा इनाम

दिल्ली लगातार धुएं की चपेट में आ रहा है. इसका असर यह है कि दिल्ली की सरकार इसका दोषी हरियाणा पंजाब को बता रही है. उनका कहना है कि बड़ी मात्रा में पराली जलाए जाने से सारा धुआं दिल्ली की तरफ आ रहा है और दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है.

इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने संज्ञान लिया है. हरियाणा सरकार ने दिल्ली की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हरियाणा के किसानों से अपील की है कि वे पराली न जलाएं, इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम भी उठाया है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस तरह की घटनाओं की जानकारी देने वालों को इनाम के रूप में नकदी देने की घोषणा की है।

हरियाणा सरकार का कहना है कि जो पराली जलाने की सूचना देगा उसको सरकार 1000 रुपये का इनाम देगी| साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को अन्य विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।