विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ

ख़बरें अभी तक: अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला इस वर्ष 7 नवंबर से 12  नवंबर तक रेणुकाजी में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह मेला माता व् पुत्र के मिलन के रूप में मनाया जाता है व् भगवान परशुराम इन दिनों में अपनी माता रेणुका से मिलने आते हैं। इसी उपलक्ष्य में यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल देव पालकी अभिनन्दन से करेंगे जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 नवंबर को करेंगे।

आपको बता दें कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के दौरान स्थापित होने वाली प्रदर्शनी में उन प्रदर्शनी पर फोकस रहेगा जो इंटरएक्टिव होंगी। प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित स्टालों के अलावा जल शक्ति अभियान, पौधा रोपण, फिट इंडिया मूवमेंट और पॉ लिथीन हटाओ जैसे विषयों पर आधारित प्रदर्शनी भी शामिल रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे उपयोगी पेड़ पौधों की संरक्षण, रूफटाप वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा किसानों की आय को दोगुना करने की व्यवहारिक तौर तरीकों, सांप और मच्छरों को दूर रखने की क्षमता रखने वाले पौधों, नए और उपयोगी फल पौधों पर आधारित प्रदर्शनी की स्थापना करना संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे।