कुरुक्षेत्र जिले के अमीन गांव में वॉलीबॉल का महाकुंभ हुआ शुरू

खबरें अभी तक। अखिल भारतीय सुनील कुमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज धर्मनगरी के अमीन गांव में विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने कार्यक्रम के संयोजक बलवान सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में देश भर से 8 टीमें कर्नाटक, पंजाब पुलिस,  एचएसआईडीसी ओएनजीसी,  रेलवे, आर्मी, एयरफोर्स जैसी नामी टीमों के खिलाडी भाग लेने आये हैं, उन्होंने उल्लेख किया चूँकि अमीन गांव में देश को वॉलीबॉल के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। जिस कारण हरियाणा सरकार की भी इस गांव पर विशेष नजर इनायत है।

विधयक सुभाष सुधा ने कहा कि यहां पर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनने के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज भी बनेगा उन्होंने कहा कि कृष्णा सर्किट के तहत अमीन गांव को 22 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जिससे गांव का विकास होगा साथ ही अभिमन्यु पुरम के लिए जो भी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। उसे पास करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे यही नहीं अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अंतिम राउंड में अमीन गांव के लोगों ने सबसे अधिक मतों से उन्हें विजयश्री बनाया इसलिए उन्होंने लोगों का आभार जताया।