चंडीगढ़ के सेक्टर-36 में कर्मचारियों को खुदाई में मिला बंकर, देखिए तस्वीरें

खबरें अभी तक। CHANDIGARH BIG BREAKING: चंडीगढ़ के सेक्टर-36 में बंकर मिला है यह बंकर 72 फीट चौड़ा और 140 फीट लंबा है। यहां जब कर्मचारियों ने जेसीबी से खुदाई की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बता दें कि अपनी जांच और रिसर्च के लिए माने जाने वाले सीएफएसएल की बिल्डिंग के नीचे यह बंकर मिला है।मामले का खुलासा तब हुआ जब पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों ने जेसीबी से खुदाई शुरु की। इस बंकर में 7 से 8 कमरे भी थे। बंकर को देखकर अदांजा लगाया जा रहा है कि कई लोग चुपचाप काफी सालों से यहा पर रह रहे थे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि अब तक इस बंकर की जानकारी किसी को कैसे नहीं हुई।जानकारी के अनुसार, यहां पर रहने वाले लोगों ने गटर का पाइपलाइन काटकर अंदर खुदाई करके जमीन से करीब 32 फीट नीचे गटरों को आपस में मिलाया हुआ था। बंकर में मिट्टी व ईंटों से कमरे बनाए हुए थे। जिनका पता जेसीबी से खुदाई करते वक्त चला है। यहां पर रहने वाले लोग फरार हो गए है, लेकिन उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया है।बता दें कि आरोपियों ने बंकर के अंदर आने जाने का रास्ता सेक्टर 36 की एन चौक से निकाला हुआ था। वहीं खुदाई के समय बंकर से महिलाओं के सजने का सामान, फोन, चाकू, हथौड़ा,पेचकस,एंटीना, आर्टिफिशियल गहने, बर्तन,चूल्हा शराब की बोतलें, किताबें और सीएफएसएल का चॉबी डिपॉजिट व एक एजेंसी की स्टैंप भी बरामद हुई है।