विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीत काल में पर्यटकों के लिए बंद

ख़बरें अभी तक: समुद्र तल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर 2-4  कि.मी.के दायरे मे फूलों की घाटी फैली हुई है। 06 नवंबर 1982  को  इसे  राष्ट्रीय पार्क घोषित  किया गया था l जब कि 2004  मे यूनेस्को ने फूलों की घाटी को विश्व धरोहर घोषित किया l सीजन  मे  400 से आधिक प्रजाति  के फूल यहां खिलते है l पार्क प्रशासन द्वारा इस वर्ष पूरी घाटी से पोलीगेमन घास  को हटाया गया l

प्रति बर्ष यह घाटी एक जून को पर्यटकों के लिए खोल दी जाती है l जो अक्टूबर माह तक खुली रहती  है l ऋषिकेश – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंद घाट से  19 किलोमीटर की पैदल चड़ाई पार  कर यहां पहुंचा जाता है l बीते वर्ष यहां 14 हजार पर्यटक पहुंचे थे, इस वर्ष  17 हजार 419 पर्यटक यहां  पहुंचे l जिसमे 520 विदेशी शमिल है l जिन से पार्क प्रशासन को  27 लाख 60 हजार 450 रूपए  की आय हुई है l