NIT हमीरपुर में नौकरियों में धांधली मामले पर बोले अनुराग ठाकुर

ख़बरें अभी तक: हमीरपुर स्थित एनआईटी संस्थान में नौकरियों में बरती जा रही धांधलियों पर केन्द्रीय राज्य वित मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। हमीरपुर रन फार यूनिटी कार्यक्रम में पहुंचे अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए कहा है कि एनआईटी हमीरपुर में पारदर्शिता से काम हो इसके लिए एमएचआरडी मंत्री से मिलकर बात की गई है। हमीरपुर एनआईटी संस्थान में नौकरियों में धांधलियों के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर के विषय में एमएचआरडी मंत्री से मिलकर कई बातों पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था को बचाए रखने के लिए जो भी नियमों अनुसार होगा वह काम किया जाएगा।

गौरतलब है कि हमीरपुर एनआईटी में नौकरियों में बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी पर रखे जाने को लेकर चर्चाएं है और कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने बाहरी राज्यों की भर्तियां किए जाने को लेकर एमएचआरडी मंत्री को पत्र तक लिखा है और एनआईटी डायरेक्टर पर हेराफेरी का आरोप लगाया है। जिस पर अब अनुराग ठाकुर ने भी एनआईटी हमीरपुर के मामले में हस्तक्षेप करते हुए अपना बयान दिया है।